
गांजा तस्कर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा एसओजी व मांट पुलिस ने बृहस्पतिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के राधारानी अंडरपास के पास से स्कॉर्पियो सवार दो गांजा तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल तस्करों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से बिना नंबर की स्कॉर्पियो, 50 किलोग्राम गांजा व दो तमंचे बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि गांजा तस्कर मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर राधारानी अंडरपास पास के समीप तस्करी की फिराक में हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तस्करों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर भागने की कोशिश। जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्करों के पैर में गोली और घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांट पर भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं स्कॉर्पियो में करीब 50 किलो गांजा बरामद हुआ। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र गुर्जर निवासी निठारी सेक्टर 31 नोएडा और धर्मेंद्र यादव निवासी नगलावली थाना एका, जनपद फिरोजाबाद है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों अंतरराज्यीय गांजा तस्कर हैं। दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। तस्करों पर दिल्ली, हरियाणा,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तस्करी के केस दर्ज हैं। एसओजी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दोनों के कब्जे से 2 तमंचे व कारतूस मिले हैं।
बरसाना पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश
पुलिस ने मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। घायल तस्कर के पास से तमंचा, दो खोखे व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल व नंदगांव चौकी इंचार्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर व नंदगांव चौकी इंचार्ज के साथ कामा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तभी कामां की तरफ से आते बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायर कर चरण पहाड़ी की तरफ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर के पैर में गोली लगी। वह बाइक समेत गिर गया। बदमाश की पहचान गैंगस्टर एक्ट में वांछित गो तस्कर साहुन, निवासी हथिया, थाना बरसाना मथुरा हाल निवासी उदाका थाना कामां जिला डीग (राजस्थान) के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ थाना बरसाना में पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं।