
Ganpati Complex Fire
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल्याणपुर के गणपति शॉपिंग कांप्लेक्स में सौ से अधिक दुकानें हैं, लेकिन यहां आग बुझाने के इंतजाम न के बराबर हैं। इसकी पुष्टि अग्निशमन विभाग की प्रारंभिक जांच में हुआ है। अगर आग न बुझती तो यहां हमराज कांप्लेक्स जैसे हालात हो सकते थे। कांप्लेक्स के बगल से गई गली के अंदर भी बच्चों के कपड़े, साड़ी, सूट, जूते-चप्पल और अन्य दुकाने हैं, जिसके बाहर दोपहिया वाहन खड़े थे। आग की लपटें आसपास की दुकानों को चपेट में ले सकती थीं। पुलिस और दमकल कर्मियों ने वाहनों को हटवाकर बचाव कार्य किया। दुकानदारों और खरीदारी करने आए लोगों को मार्केट से निकलवाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि कांप्लेक्स में आग बुझाने के इंतजाम नहीं मिले हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा।
