यूपी के बहराइच में सोमवार को एक घर के गृह प्रवेश में भंडारे के दौरान सिलिंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। आग से 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
यूपी के बहराइच में सोमवार को एक घर के गृह प्रवेश में भंडारे के दौरान सिलिंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। आग से 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना बौंडी थाना क्षेत्र के चरईगांव की है। गांव निवासी देशराज यादव के घर पूजा-पाठ के बाद भंडारा था। इसी बीच गैस सिलिंडर में रिसाव होने लगा। जैसे ही दाल बनाने के लिए गैस जलाई गई तो कमरे में चारों तरफ आग फैल गई।
यह भी पढ़ेंः- UP News: फल व सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए तैयार होगी कोल्ड चेन, पीपीपी मॉडल अपनाने की बन रही नई नीति
आग लगने से 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। झुलसे लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।