Gas heaters installed at intersections of Vrindavan to protect from cold

मथुरा। वृंदावन में रैन बसेरा में लगाया गया हीटर।
– फोटो : mathura

विस्तार


वृंदावन में शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए नगर निगम ने बांकेबिहारी मंदिर मार्ग सहित चार स्थानों गैस हीटर लगाए हैं। चार और अन्य तिराहे-चौराहों पर जल्द ही गैस हीटर लगाए जाएंगे। गैस हीटर से राहगीरों और श्रद्धालु ठंड से बचाव कर रहे हैं।

Trending Videos

नगर निगम ने बुधवार को लक्ष्मण शहीद स्मारक स्थित रेन बसेरा, परशुराम पार्क, अटल्ला चुंगी, हरिनिकुंज चौराहा पर गैस हीटर लगाए हैं। सुबह और शाम चल रहे गैस हीटर से राहगीर एवं श्रद्धालुओं को ठंड में हाथ गर्म कर रहे हैं।

अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने बताया कि नगर में मंदिरों को जाने वाले प्रमुख मार्गों पर आठ गैस हीटर लगाए जाएंगे। इनमें चार लगाए गए हैं। चार मथुरा से लाए जा रहे हैं वह भी जल्द लगाए जाएंगे। ताकि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों ठंड से राहत मिल सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *