संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 18 Jul 2024 12:50 AM IST

टूटा पड़ा गेट बूम
जायस (अमेठी)। लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर जायस स्टेशन के पास स्थित बहादुरपुर-गंगाराम सड़क पर बनी रेलवे क्राॅसिंग का गेट बुधवार देरशाम ई-रिक्शा की टक्कर से बूम क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद गेट मैन की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने केस दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया और ई-रिक्शा कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
रेलवे क्राॅसिंग पर बुधवार शाम छह बजे मालगाड़ी ट्रेन के गुजरने का संकेत मिलने पर गेटमैन मनोज कुमार फाटक बंद कर रहा था। तभी जल्दी निकलने के चक्कर में ई-रिक्शा ने फाटक के बूम को टक्कर मार दी। इससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन ने सूचना स्टेशन मास्टर के साथ आरपीएफ को दी। वैकल्पिक रूप से लगे हस्त चलित स्लाइडिंग बूम की मदद से फाटक बंद कर ट्रेन की क्राॅसिंग करवाई।
आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ई-रिक्शा तथा चालक को हिरासत में लिया गया है। चालक की पहचान पूरे बक्शी मजरे बहादुरपुर निवासी राधे के रूप में हुई है। हालांकि बाद में चालक को मुचकले में रिहा किया गया है।