बरेली में शराब के नशे और उन्माद में निर्दोष गौरव गोस्वामी की जान चली गई। झगड़े के दौरान एक आरोपी ने उसके चेहरे पर गोली मार दी, जो उसके सिर में जा फंसी। गोली लगने से एक आंख भी बाहर निकल आई थी। 


Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals

गौरव गोस्वामी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली के खुर्रम गौंटिया में बुधवार रात दो गुटों में झगड़े के दौरान बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। झगड़े के दौरान आरोपी ने उसके चेहरे पर गोली मारी, जिससे एक आंख बाहर निकल आई थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान गौरव के सिर में 315 बोर की गोली फंसी मिली। उसकी एक आंख पूरी तरह बाहर निकल आई थी। अत्यधिक रक्तस्राव भी मौत की वजह बना। मृतक के पिता ने बारादरी थाने में आठ नामजद सहित अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

loader

Trending Videos



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *