
kanpur dehat murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर देहात में कट्टा खरीदने के लिए उधार दिए 20 हजार रुपये वापस मांगने पर चार नाबालिग दोस्तों ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। इन दोस्तों ने पहले 15 साल के अनुज को खेत में बुलाकर अगवा किया। फिर हत्या करके शव कुएं में ठिकाने लगा दिया। अनुज के साथ आखिरी बार देखे गए एक दोस्त से पुलिस ने सख्ती से की तो वारदात का खुलासा हुआ।
शव बरामद करने के साथ ही पुलिस ने तीन नाबालिग हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक फरार है। मामला रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव का है। अनुज के पिता करन सिंह खेती के साथ उलरापुर में दूध का व्यापार करते हैं। बड़ा बेटा अनुज भी पढ़ाई छोड़कर दूध के काम में लग गया था। बुधवार शाम से उसके लापता हो जाने पर पिता ने रूरा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
