
{“_id”:”692f5616f5f712be9c0b968b”,”slug”:”gave-a-cheque-of-rs-2200-rs-22-thousand-withdrawn-from-the-account-lucknow-news-c-13-knp1002-1498760-2025-12-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 2200 रुपये का चेक दिया, खाते से 22 हजार निकले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। पीजीआई के उतरेटिया स्थित गुप्ता बुक डिपो के मालिक अरविंद गुप्ता ने स्टेशनरी खरीदने के लिए थोक विक्रेता के एजेंट को 2200 रुपये का चेक दिया था। सोमवार को पीएनबी में चेक क्लीयर होने पर उनके मोबाइल पर खाते से 22 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। यह देखकर उनके होश उड़ गए। पंजाब नेशनल बैंक उतरेटिया के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर शरद बाजपेई ने बताया कि यह त्रुटि उस बैंक की ओर से हुई है, जहां चेक लगाया गया था। संबंधित बैंक को पत्र भेजकर मामले में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रकम जल्द वापस की जाएगी।