Gave checks of Rs 2 lakh each to the deceased dependents

चेक देते मंत्री संदीप सिंह
– फोटो : स्वयं

विस्तार


हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले 17 मृतकों के आश्रितों को शासन की ओर से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। जबकि घायलों को इलाज के लिए पचास-पचास हजार रुपये की मदद की गई। 

सांसद सतीश गौतम, पूर्व मंत्री व बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने सारसौल निवासी दूधपाल सिंह लोधी की पत्नी राजकुमारी की मौत पर शासन की ओर से दो लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। यहां एडीएम पंकज कुमार, एसडीएम विनीत मिश्र आदि मौजूद रहे। 

सांसद चेक देते हुए

इसके बाद सांसद सतीश गौतम, विधायक कोल अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने मृत तारावती पत्नी शंकरलाल सैनी निवासी चंदनिया क्वार्सी और सर्वेश पत्नी हृदेश निवासी नगला महताब देहलीगेट के परिजनों को उनके घर पर पहुंचकर सहायता राशि का चेक सौंपा। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर गडराना निवासी राधेश्याम पुत्र सियाराम, रजनी पत्नी महेश निवासी भदेसी तहसील कोल के परिजनों को सांसद और छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह की मौजूदगी में दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें