संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 12 Apr 2025 12:47 AM IST

Gave triple talaq as he did not get a car in dowry

दहेज में कार न मिली तो दिया तीन तलाक


loader

Trending Videos



लखनऊ। दहेज में कार व रुपयों की मांग पूरी न होने पर मलिहाबाद के मिर्जागंज निवासी अमन खान को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बुधवार को पति खालिद, जेठ फैसल हुसैन, जेठानी नाजिया और ननद शाइस्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Trending Videos

अमन के मुताबिक उनका निकाह वर्ष 2013 में झांसी के प्रेमनगर निवासी खालिद हुसैन से हुआ था। कुछ बाद ही ससुराल वाले कार व नकदी की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। बेटी के जन्म के बाद उनके साथ ज्यादतियां और बढ़ गईं। दोबारा गर्भवती होने पर ताने दिए गए। जबरन गर्भपात करा दिया गया। वर्ष 2018 में पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। वर्ष 2024 में पति उसे मायके छोड़ गया। कुछ वक्त पूर्व खालिद आया तीन तलाक देकर चला गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *