संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:47 AM IST

दहेज में कार न मिली तो दिया तीन तलाक

Trending Videos
{“_id”:”67f96ac671961aa8f70657b7″,”slug”:”gave-triple-talaq-as-he-did-not-get-a-car-in-dowry-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1153563-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दहेज में कार न मिली तो दिया तीन तलाक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:47 AM IST
दहेज में कार न मिली तो दिया तीन तलाक
लखनऊ। दहेज में कार व रुपयों की मांग पूरी न होने पर मलिहाबाद के मिर्जागंज निवासी अमन खान को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बुधवार को पति खालिद, जेठ फैसल हुसैन, जेठानी नाजिया और ननद शाइस्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
अमन के मुताबिक उनका निकाह वर्ष 2013 में झांसी के प्रेमनगर निवासी खालिद हुसैन से हुआ था। कुछ बाद ही ससुराल वाले कार व नकदी की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। बेटी के जन्म के बाद उनके साथ ज्यादतियां और बढ़ गईं। दोबारा गर्भवती होने पर ताने दिए गए। जबरन गर्भपात करा दिया गया। वर्ष 2018 में पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। वर्ष 2024 में पति उसे मायके छोड़ गया। कुछ वक्त पूर्व खालिद आया तीन तलाक देकर चला गया।