Kanpur Police Six students arrested for blackmailing youth by tricking them into gay-dating app

ब्लैकमेल करने वाले छह गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गे-डेटिंग एप ‘ब्लूड’ का इस्तेमाल कर लोगों से समलैंगिक संबंध बनाने और फिर उन्हें लूटने वाले लोगों को अपने पास बुलाते, संबंध बनाते और वीडियो भी बना लेते थे। पहले तो डरा- धमकाकर मौके पर लूटते थे। 

इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अक्सर पैसों की मांग किया करते थे। दो पीड़ितों ने जब शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करके काकादेव और कल्याणपुर से गिरफ्तार किया।

 

मंगलवार को एडीसीपी वेस्ट लाखन यादव ने यूनिवर्सिटी परिसर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता में बताया कि इस तरह की ठगी का यूपी में पहला मामला सामने आया है। कानपुर में पढ़ाई करने आए छह छात्रों के गिरोह ने गे-डेटिंग एप का इस्तेमाल करके सैकड़ों युवकों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपये ठगे हैं।

ये छात्र डेटिंग एप पर अप्वाइंटमेंट लेकर मिलने आने वाले लोगों से पहले संबंध बनाते थे, फिर गिरोह के साथ मिलकर उन्हें मार-पीटकर लूट लेते थे। इसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उगाही करते रहते थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *