{“_id”:”675c9bffb187270b53038224″,”slug”:”ghazals-got-a-melodious-voice-lucknow-news-c-13-1-lko1020-992946-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: गजलों को मिली सुरीली आवाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 14 Dec 2024 02:12 AM IST

अमरोहा। जिले में राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने विचार विमर्श किया। चैंपियनशिप होने से जिले के युवाओं को फुटबॉल के मैदान में अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
शुक्रवार को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहायक सचिव रिजवान पाशा के कल्याणपुरा रोड स्थित आवास पर मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी परवेज अली ने की। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्रिकेट समेत अधिकांश सभी खेलों में युवा आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन, उभरते खिलाड़ियों को लंबे समय से प्लेटफार्म की दरकार है। उन्होंने एसोसिएशन के इस कदम की सराहना करते हुए चैंपियनशिप कराने में सहयोग का विश्वास दिलाया।
रिजवान पाशा ने सभी खिलाडियों को एआईएफएफ में रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया। सर्वसम्मति से खेल प्रेमी महताब आलम को जिला फुटबॉल एसोसिएशन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मंडल स्तरीय बैठक में फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मोहम्मद नासिर कमाल, महिला विंग की सचिव माधुरी देवी, सहायक सचिव आमिर मिर्जा, जिला फुटबॉल एसोसिएशन रामपुर के सचिव अनीस अहमद, जिला फुटबॉल एसोसिएशन अमरोहा के सहायक सचिव ऑन अब्बास आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन एसोसिएशन के सहायक सचिव रिजवान पाशा ने किया।
