Rapid firing on bike riding friends returning from gym in ghazipur one dead,

शिवमूरत राजभर (24)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गाजीपुर जिले में बुधवार शाम सनसनीखेज घटना घटी। मरदह थाना क्षेत्र का सिरसी मौजा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने जिम से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोली लगने से बाइक पर बीच में बैठे युवक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सरेराह घटी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवानों ने आसपास के इलाकों में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

बस्तपुर गांव निवासी शिवमूरत राजभर (24) अपने मित्र सचिन राजभर और देवदास के साथ एक ही बाइक पर प्रतिदिन की तरह मरदह-कासिमाबाद बाईपास मार्ग पर स्थित जिम गया था। जिम बंद होने के कारण देर शाम तीनों मित्र घर वापस लौट रहे थे। कंसहरी गांव के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

तीनों युवक बाइक सहित खेत में गिरे

विवाद को देखने के लिए तीनों बाइक सवार मौके पर रुक गए। इसके कुछ देर बाद तीनों बाइक से सिरसी मौजा से हरिकरनपुर चट्टी जाने वाले मार्ग के तरफ जैसे ही बढ़े कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान शिवमूरत राजभर के कंधे से होते हुए सीने में गोली जा लगी। तीनों युवक बाइक सहित खेत में गिर पड़े।

ये भी पढ़ें: जौनपुर में युवती को घर से उठाकर दुष्कर्म का प्रयास, वीडियो वायरल, छह पर मुकदमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *