गाजीपुर जिले के गहमर के खेलूराय पट्टी में बुधवार की रात दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक विक्की के भाई विकास सिंह की तहरीर पर 12 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि तीनों युवक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।
गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि खेमनराय पट्टी निवासी विकास सिंह ने तहरीर देकर जानकारी दी कि भाई विक्की सिंह अपने दो मित्रों के साथ बुधवार की रात 11.30 बजे अपने दो मित्रों अंकित सिंह और सौरभ सिंह के साथ टनमन उर्फ शशांक सिंह के पुत्र के जन्मदिन में गए थे। खाना खाकर तीनों वापस लौट रहे थे।
खेलूराय पट्टी गांव में रास्ते में घात लगाकर बैठे हत्यारोपी अमित सिंह, अमन सिंह, ओम सिंह, लखन उर्फ विकास सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक सिंह सहित कई अज्ञात पुरानी रंजीश को लेकर भाई विक्की सिंह और दो उसके दो साथी सौरभ सिंह और अंकित सिंह को पकड़कर गहमर नई पानी टंकी के पास ले जाकर मारपीटा और धारदार हथियार से हत्याकर शवों को तालाब में फेंक दिया।

भाई विक्की सिंह और उसके साथ सौरभ सिंह का शव मिल गया है, जबकि एफआईआर लिखे जाने तक अंकित सिंह का शव नहीं मिला है। आरोप लगाया कि यह भी जानकारी हुई है कि जन्मदिन समारोह में आया चंदन सिंह उर्फ माही, संजय सिंह, आदर्श सिंह एवं उजाला मुख्य साजिशकर्ता हैं। जबकि प्रशांत सिंह और और नीरज सिंह भी आरोपी हैं। कोतवाल ने बताया कि अमित सिंह, अमन सिंह, ओम सिंह, लखन उर्फ विकास सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन सिंह उर्फ माही, संजय सिंह, आदर्श सिंह, उजाला, प्रशांत सिंह और नीरज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
