
आईजी आजमगढ़ से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घोसी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पुलिस-प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया है। मतदान की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ इसका तापमान और बढ़ता दिख रहा है।
सोमवार को मऊ जिला मुख्यालय आ रहे सपा महासचिव शिवपाल सिंह को पुलिस ने आचार संहिता उल्लघंन का हवाला देकर आजमगढ़ बॉर्डर पर ही रोक दिया। शिवपाल आजमगढ़ में आईजी अखिलेश कुमार से मुलाकात के बाद निर्वाचन आयोग के नियुक्त पुलिस प्रेक्षक से मिलने मऊ आ रहे थे। पुलिस ने जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी सपा नेता का काफिला लौट गया। इससे पहले खूब गहमागहमी हुई। शिवपाल यादव ने डीएम से मोबाइल पर बात भी की।
पुलिस प्रेक्षक से मिलने के लिए लिया गया था समय
सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने बताया कि पुलिस प्रेक्षक से मिलने के लिए एक बजे समय लिया गया था। सपा महासचिव पुलिस प्रेक्षक से मिलने को लेकर जिला मुख्यालय आ रहे थे। आचार संहिता उल्लघंन का हवाला देते हुए आजमगढ़-मऊ बॉर्डर पर ही उन्हें रोक दिया गया। पुलिस-प्रशासन पर मनमानी पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया।