श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज, टेढ़ी बगिया में 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग (बालक-बालिका) में आयोजित की गई। बालक वर्ग में 6 स्वर्ण, 11 रजत, 7 कांस्य पदक सहित कुल 70 अंकों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज ओवरऑल विजेता रहा। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज 7 स्वर्ण, 5 रजत, 4 कांस्य पदक सहित 54 अंक के साथ ओवरऑल उपविजेता रहा। महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज 4 स्वर्ण, 4 रजत 7 कांस्य के साथ 39 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर और 6 स्वर्ण, 1 रजत 4 कांस्य सहित 37 अंकों के साथ एमडी जैन कॉलेज चौथे स्थान पर रहा।बालिका वर्ग में श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज, टेढ़ी बगिया 9 स्वर्ण, 5 रजत पदक सहित कुल 60 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियन रहा। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज 10 स्वर्ण पदक सहित 50 अंक लेकर ओवरऑल उपविजेता, केदार सेक्सरिया इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में टीडी भास्कर, रूप कृष्ण बघेल, डॉ उर्देव सिंह तोमर व नेत्रपाल सिंह चाहर रहे।मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जिला क्रीड़ा सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र बघेल, निदेशक अनिल दीक्षित, इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान पंकज कश्यप, रूपेश अग्रवाल, दिलीप शर्मा, आशीष जैन, प्रियंका यादव, विजय लक्ष्मी होल्कर, एमडी अहमद खान, देवजीत घोष, लव प्रकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रणव सिंह आदि मौजूद रहे।