(उरईजालौन) उरई : जनपद मुख्यालय उरई की नगर पालिकाध्यक्ष पद की दूसरी बार टाउन हाल मैदान में 27 मई दिन शनिवार को भब्य समारोह में श्रीमती गिरजा चौधरी पद और गोपनीयता की शपथ लेगी।शपथ ग्रहण समारोह को भब्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है।उक्त बात की जानकारी देते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पालिकाध्यक्ष गिरजा चौधरी प्रतिनिधि विजय चौधरी ने बताया कि 27 मई की शाम 5 बजे शहर के टाउन हाल मैदान शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसकों भब्य रूप देने की तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अधिकारियों, शहर के गणमान्य लोगों, जन प्रतिनिधियों के अलावा शहर सभी सभासदों को आमंत्रण भेजे जा रहे है।उन्होंने शहर की जनता से भी अपील की है शपथ ग्रहण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम में चारचांद लगाने का काम करें।