
पुलिस गिरफ्त में मुस्कान, फारुख, हेतराम, तसलीम व फुरकान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा में प्रेम विवाह का विरोध कर रहे माता-पिता को हत्या में फंसाने के लिए एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच डाली। इसमें उसका साथ तीन और लोगों ने दिया। साजिश के तहत पहले एक अज्ञात शव को फर्जी आधार कार्ड की मदद से पुलिस से ले लिया।
अब बारी शव को प्रेमी का बताकर माता-पिता को हत्या में फंसाने की थी। ऐसा हो पाता इससे पहले ही पुलिस ने पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया। युवती, उसके प्रेमी वकील और तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। प्रेमी को मास्टरमाइंड बताया गया है।
घटनाक्रम की पटकथा दो जनवरी को फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद लिखी गई। इसी के तहत, चार जनवरी को फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में रहने वाले दीनदयाल, उसके भाई अभी कुमार निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन व उनके साथ एक अन्य ने फर्जी आधार कार्ड दिखाकर शव की शिनाख्त दीनदयाल के पुत्र अतुल कुमार (26) के रूप में की थी।
पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड को देखकर अभी कुमार से तहरीर ली और उन्हें शव सुपुर्द कर दिया था। आरोपियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में नया मोड़ सात जनवरी को तब आया जब धर्मवीर राजपूत निवासी ग्राम तेज का पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पहुंचे। उन्होंने कपड़ों, अन्य सामान आदि से पहचान करके शव अपने भाई सत्यवीर पुत्र रूपराम का बताया। सत्यवीर से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए। इस पर पुलिस के कान खड़े हो गए और विभाग में खलबली मच गई।
