girl attacked her lover with a cutter and injured him In Muzaffarnagar

girl attacked her lover
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन रोड पर रविवार दोपहर के समय एक युवती ने शादी न करने से नाराज होकर कागज काटने वाले कटर से अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया। 

Trending Videos

युवती भी हाथ में कटर लगने से घायल हुई है। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। चरथावल इलाके के एक गांव के रहने वाले मुस्लिम समाज के 24 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती में पिछले आठ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती को शादी करने का वादा किया था।

रविवार दोपहर दोनों रेलवे स्टेशन रोड पर एक गेस्ट हाउस में मिलने के लिए आए थे। वहां दोनों में विवाद हो गया। तब युवती ने कागज काटने वाले कटर से अपने के प्राइवेट पार्ट पर वार कर प्रेमी को घायल कर दिया।

गेस्ट हाउस में मौजूद संकेत नामक युवक ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक व युवती को घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती का हाथ भी घायल हुआ था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि युवक की शादी एक माह पूर्व अन्य किसी युवती से तय हो गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *