Girl body found floating in canal in Firozabad

Firozabad: नहर में उतराता मिला युवती का शव, मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार दोपहर नहर में शव दिखने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवाया है।

घटना जसराना थाना क्षेत्र में बड़ा गांव के पास स्थित नहर की है। पुलिस को दोपहर में सूचना मिली कि युवती का शव बह रहा है। सूचना पर सीओ श्यामजीत सिंह, थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। 

सीओ श्यामजीत सिंह ने बताया कि जसराना के बड़ा गांव के पास नहर में युवती का शव मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए हैं। शिनाख्त नहीं होने पर शव को सुरक्षित रखवाया गया है। निर्धारित समय सीमा के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *