एटा में घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ लाश देखी तो घरवाले पछाड़ खाकर गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या, रोते बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार की दोपहर घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गदनपुर गांव की है। गांव निवासी जितेंद्र यादव बाहर रहकर नौकरी करते हैं। दोपहर करीब 1 बजे बेटी रौनक (18) विद्यालय से लौटकर घर पहुंची। करीब 3 बजे घर में घुसकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई।