girl committed suicide by hanging herself 48 hours before her marriage In Lalitpur

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock

विस्तार


शादी के दो दिन पूर्व एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिससे शादी के घर मे मातम छा गया।  कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी मिनी जैन (32) पुत्री प्रादुम्म जैन  की शादी 15 जुलाई मध्यप्रदेश के जिला कटनी निवासी युवक से होनी थी। घर मे शादी की तैयारी चल रही थी। 

रविवार की सुबह बस से कटनी जाने की तैयारी कर रहे थे। घर पर मेंहमान भी आ चुके थे। इससे पूर्व शनिवार की दोपहर मिनी अपने कमरे मे चली गई। 15-20 मिनिट तक जब वह कमरे से बाहर नही निकली तो परिजनों ने आवाज दी। लेकिन उत्तर नही मिला। 

परिजनों ने अन्य रिश्तेदारों की मदद से दरवाजा खोला औयर अंदर पहुंचे तो यहां मिनी फंदे पर लटक रही थी।आनन फानन परिजन मिनी को जिला अस्पताल लाये।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी से पूर्व युवती के फांसी लगाकर जान देने से विवाह के घर मे खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने कारण अज्ञात बताया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *