
युवती की फाइल फोटो
– फोटो : परिजन
विस्तार
सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ीमोड़ में रविवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवती ने बाथरूम में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
यह है मामला
अनपरा के औड़ीमोड़ के सुभाषनगर निवासी शिवानी (19) पुत्री लव प्रसाद केशरी ऊर्फ बड़कू रविवार को घर के बाहर बने बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। काफी देर होने के बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजन बाथरूम का दरवाजा खटखटाने लगे।
काफी देर तक जवाब ना मिलने पर परिजनो ने दरवाजा तोड़कर देखा तो शिवानी बाथरूम की छत पर लगे एंगल में दुपट्टे के फंदे से लटक रही थी। आनन-फानन उसे उतारकर नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता के मुताबिक शिवानी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। कई वर्ष से उसका इलाज चल रहा था। इस कारण उसे अकेला नहीं छोड़ते थे।