girl committed suicide when her lover threatened her would-be husband In Mainpuri

crime demo
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवती ने बुधवार को छत पर बने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें युवती ने मृत्यु से पूर्व कहा है कि होने वाली पति को प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस वजह से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रही है। बता दें कि दिवाली के बाद युवती की बरात आनी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। एएसपी ने बताया कि परिजन से बात हुई है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

बिछवां कस्बा निवासी रामदास ने पुत्री आकांक्षा (24) की शादी जनपद एटा के गांव इमायदपुर निवासी राहुल के साथ तय कर दी थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। सब कुछ सामान्य था। लेकिन बुधवार की सुबह परिजन जब छत पर बने आकांक्षा के कमरे की ओर गए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन ने जब जंगले से अंदर झांक कर देखा तो आकांक्षा का शव पंखे के कुंडे में फंदे पर लटका हुआ था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *