girl committed suicide whose child in her womb will be decided by DNA report in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में गर्भवती किशोरी की ट्रेन से कटकर आत्महत्या के बाद अब उसके भ्रूण से लिया गया सैंपल डीएनए जांच को भेजा जाएगा। उसके प्रेमी पर रिपोर्ट हो चुकी है, अब उसका भी सैंपल निकलवाकर पुलिस जांच के लिए भेजेगी। आरोपी और भ्रूण का सैंपल मिलान हुआ तो उसे सजा का दिलाने का रास्ता साफ होगा। 

Trending Videos

थाना हाफिजगंज की सेंथल चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने रिपोर्ट कराई है कि उनकी 16 वर्षीय पोती को परिचित युवक खेमकरन ने फुसला लिया था। वह शादी का झांसा देकर उसे ले जाता था। उससे मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उनकी पोती गर्भवती हो गई। जब उनकी पोती ने खेमकरन को अपने गर्भवती होने की जानकारी दी और शादी को कहा तो उसने साफ मना कर दिया। उसने कहा कि यह बच्चा मेरा नहीं है, तू चाहे ट्रेन से कटकर मर जा। आरोप लगाया कि उकसाने पर उनकी पोती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें- सवा साल में छह युवतियों की हत्या: बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले थे शव, न पहचान हुई न हत्यारों का सुराग

पोस्टमॉर्टम करवाया तो पता चला कि वह छह माह की गर्भवती थी। किशोरी के दादा ने बताया कि वह ढाई महीने से हाफिजगंज थाने के चक्कर लगा रहे थे। पुलिस उनकी रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। दादा ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *