सीतापुर में करंट लगने से बेलपत्र तोड़ने गई बालिका की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। 


girl died due to electric shock In Sitapur who went to pluck Belpatra

हाईवे जाम कर हंगामा करते परिजन व ग्रामीण
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


सीतापुर में तंबौर के नबीनगर निवासी अनीता (12) सोमवार सुबह गांव किनारे खड़े पेड़ से बेलपत्र तोड़ने गई थी। खेत में चारों तरफ तारबंदी की गई थी। बालिका तार से छुई तो करंट का झटका लगा और वह वहीं गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

Trending Videos

आरोप है कि इस तार को खेत मालिक ने पड़ोस से निकली बिजली लाइन से जोड़ रखा है। घटना से घरवालों और ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने तंबौर हाईवे जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *