girl died due to snake bite relatives kept getting exorcism in mainpuri

सांप
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव गढ़िया भदौल में बुधवार की रात कमरे में सो रही एक बालिका को सांप ने काट लिया। परिजन उपचार कराने के बजाय बायगीरों से झाड़-फूंक करवाते रहे। कोई लाभ न होने के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। वहां कुछ देर उपचार के बाद बालिका ने दम तोड़ दिया।

गांव गढ़िया भदौल निवासी अनूप सिंह अपनी पत्नी देवी लता और तीन बच्चों के साथ बुधवार की रात खाना खाकर सोने के लिए छत पर चले गए थे। देर रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने लगी। इसके बाद सभी लोग नीचे उतर आए। अनूप की 12 वर्षीय पुत्री अंशिकी बरामदे में जमीन पर चटाई डाल कर सो गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे अंशिकी के हाथ में सांप ने काट लिया।

किशोरी की चीख सुनकर परिजन जाग गए। परिजन पड़ोस में ही गांव सहारक झाड़ फूंक के लिए ले गए, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *