संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार

Updated Thu, 07 Nov 2024 12:36 PM IST

Pilibhit News: पीलीभीत जिले की रहने वाली युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में एफआर लगा दी। इसके बाद आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली। इसका पता चलने पर युवती ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 


loader

girl died who reached the police station after consuming poison in pilibhit

अमरिया थाना
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पीलीभीत में प्रेमी के धोखा देने से आहत होकर विषाक्त पदार्थ खाकर अमरिया थाने पहुंची युवती की बुधवार रात बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर उससे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया था। परिजनों की ओर से पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरते जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बरेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पीलीभीत के अमरिया कस्बे की रहने वाली युवती बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ खाकर थाने पहुंची थी। कस्बे के ही युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने के बाद दूसरी जगह शादी करने से युवती आहत थी। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीब दस बजे उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *