
करंट लगने से युवती की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सादाबाद के गांव नगला बिहारी बिसाना में 20 जुलाई रात को एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में मातम छा गया।
गांव नगला बिहारी बिसाना निवासी 18 वर्षीय शिल्पी पुत्री रमेश चंद 20 जुलाई देर रात पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगा रही थी। इस बीच प्लग में करंट दौड़ गया। करंट लगने से शिल्पी बेहोश होकर गिर पड़ी। हालत देख परिजन घबरा गए। युवती को सीएचसी सादाबाद लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के जानकारी होंने पर सीएचसी पर पुलिस आ गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।