girl got two businessmen arrested by posing as SP In Agra

UP Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक बनकर एक युवती ने आगरा कमिश्नरेट पुलिस को कई घंटे तक परेशानी में डाले रखा। चोरी का माल खरीदने की बात कहकर खेरागढ़ के दो व्यापारियों को पकड़वा दिया। उनका मोबाइल नंबर लेने के बाद सीधे सौदेबाजी करने लगी। व्यापारियों ने मामले की जानकारी डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार को दी। जांच में फर्जी कॉल का पता चला। 

Trending Videos

पुलिस कॉल करने वाली की तलाश में लगी है। डीसीपी पूर्वी जोन पीआरओ के पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली युवती बोल रही थी। उसने बताया कि वह कासंगज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक हैं। पीआरओ अधिकारी समझ बात करने लगा। पूछने पर युवती ने कहा कि उनके यहां मार्च में जेवरात की चोरी हुई थी। चोरी का माल खेरागढ़ में बेचा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *