{“_id”:”68b03ddb5d2dd875d902fedd”,”slug”:”girl-injured-in-stray-dog-attack-in-mathura-2025-08-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: आवारा कुत्तों के झुंड का बच्ची पर हमला…मासूम को किया लहूलुहान, राहगीरों ने बचाई जान; देखें वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा में घर जा रही बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची खुद को बचाने के लिए चीखती रही। वह घायल हो गई। बच्ची की चीख सुन माैके पर पहुंचे राहगीरों ने उसे कुत्तों से बचाया।
बच्ची पर कुत्तों ने बोला हमला। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के चौमुहां में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना जैंत के तेहरा गांव में कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
Trending Videos
थाना जैंत क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी सृष्टि (8) पुत्री उमेश अपने घर की ओर जा रही थी। अचानक पीछे से आए आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के काटने से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। राहगीरों ने बच्ची को कुत्तों से बचाया।