संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 15 Nov 2024 01:23 AM IST

loader

Girl jumped from car screaming at Yadav Nagar intersection



कुसमरा। चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक युवती चीखते हुए कार से कूद गई। वहां तैनात पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और कार में बैठे दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

चौकी पर पहुंची युवती से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम सुमन है, वह बठिंडा पंजाब में रह रही है। उसके मामा उसे मारना चाहते हैं। बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है, लेकिन परिवार वाले खिलाफ हैं। कुछ दिन पहले उसे किशनी क्षेत्र के गांव रहूपुरा ननिहाल भेज दिया गया। आज वह मैनपुरी में अपनी बहन के घर से आ रही थी। उसने सुना कि मामा व अन्य उसे घर ले जाकर मारने की योजना बना रहे थे। मौका मिलते ही वह चीखते हुए कार से कूद गई। पकड़े गए दाेनों युवकों ने अपने नाम विपिन और रूपलाल बताया। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि शादी को लेकर युवती तैयार नहीं है। परिजन को बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *