girl jumped from the bridge into the ganga river in budaun

किशोरी की तलाश में जुटे गोताखोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के उसहैत क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने अटैना घाट पर परिवार के साथ आई किशोरी ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। उसकी तलाश में गोताखोर लगाए गए। शाम तक किशोरी का पता नहीं चला। उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

उसहैत थाना क्षेत्र के गांव लिलवां निवासी गप्पू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान को आए अटैना घाट पर आए थे। गंगा में स्नान करने के बाद गप्पू की 16 वर्षीय बेटी ऊषा अपनी बड़ी बहन के साथ अटैना पुल पर पहुंच गई। उसने अचानक पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

किशोरी को नहीं चला पता

छोटी बहन ने शोर मचाया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। तमाम लोग जुट गए। आनन-फानन गोताखोरों को मौके पर बुला लिया गया। थाना पुलिस किशोरी की तलाश में जुटीं, लेकिन छह बजे तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। किशोरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष ऊषा के भाई की सर्पदंश से मौत हो गई थी, जिससे परिवार सहित ऊषा को गहरा सदमा लगा। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहती थी। उसकी बड़ी बहन का कहना है कि आज गंगा स्नान के दौरान भी वह बोल रही थी, मुझे अपने भाई के पास जाना है। इसी अवसाद में उसने गंगा में छलांग लगा दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *