संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 05 Oct 2024 11:46 PM IST

Girl kidnapped after befriending her on Instagram

Trending Videos



कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती करके आरोपी उसे अगवा कर ले गया। इस मामले में युवती की मां ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।क्षेत्र के एक मोहल्ला से 3 अक्तूबर की दोपहर एक युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश उसकी सहेलियों के यहां व रिश्तेदारी में की। बाद में पता लगा कि युवती से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने वाला युवक सुमित निवासी मोहल्ला नाथूराम गली खेड़िया अगवा कर ले गया है। युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से युवती को वापस भेजने की बात कही लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही युवती की बरामदगी कर ली जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *