Girl Killed by her family who went with her lover girl family lover was beaten and left in baghpat

सूना पड़ा पलड़ा गांव, पलड़ा गांव में हाथ जोड़कर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाता रामपाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


Baghpat Murder: बागपत जिले के पलड़ा गांव से प्रेमी के साथ गई सानिया (18) को उसके परिजनों ने हिमाचल से बरामद कर लिया। उसके प्रेमी को धुनाई कर छोड़ दिया, जबकि सानिया की हत्या करके शव को कब्रिस्तान में दबा दिया। हत्यारोपी अपने घर से गायब हैं।

loader

Trending Videos

दोघट कस्बे के पलड़ा गांव निवासी सागर का गांव की ही सानिया (18) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 जुलाई को सागर अपने साथ सानिया को लेकर चला गया था। 16 जुलाई को सानिया के परिजनों ने दोनों को हिमाचल प्रदेश में पकड़ लिया।

सागर के पिता रामपाल का कहना है कि दोनों को गांव पलड़ा लाया गया और नलकूप पर लाकर पीटा गया। सागर को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया।

वहीं, परिजनों ने सानिया को बहुत समझाया, मगर वह नहीं मानी। 23 जुलाई को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव कब्रिस्तान में दफना दिया। गांव वालों को बताया कि टीवी से सानिया की मौत हुई है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *