
सूना पड़ा पलड़ा गांव, पलड़ा गांव में हाथ जोड़कर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाता रामपाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
Baghpat Murder: बागपत जिले के पलड़ा गांव से प्रेमी के साथ गई सानिया (18) को उसके परिजनों ने हिमाचल से बरामद कर लिया। उसके प्रेमी को धुनाई कर छोड़ दिया, जबकि सानिया की हत्या करके शव को कब्रिस्तान में दबा दिया। हत्यारोपी अपने घर से गायब हैं।
