प्रयागराज के घूरपुर थाना इलाके के कांटी गांव की डेरा खटिकान बस्ती में 15 साल की किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर प्लाटिंग की चहारदिवारी के अंदर झाड़ी में मिला। 

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया कार्तिक पूर्णिमा की रात तंत्र-मंत्र के चलते किशोरी की हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस को मौके से तंत्र विद्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। जल्द पुलिस हत्या का खुलासा कर सकती है।

घूरपुर थाना क्षेत्र में कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर के तीन बेटों के बीच इकलौती बेटी सरिता थी। रमेश सब्जी की फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बड़ा बेटा मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है जबकि दो अन्य बेटे साथ में ही रहते हैं। 

 




Trending Videos

Girl Killed by slitting her throat suspected to have been committed during black magic ritual Kartik Purnima

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिजनों के अनुसार, किशोरी बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे घर से शौच के लिए निकली थी। काफी देर होने पर जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। इस बीच किशोरी का शव झाड़ियों के अंदर खून से लथपथ मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस के साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 


Girl Killed by slitting her throat suspected to have been committed during black magic ritual Kartik Purnima

किशोरी की हत्या के बाद परिजनों को समझाती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र, एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, घूरपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह टीम के संग घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया।

 


Girl Killed by slitting her throat suspected to have been committed during black magic ritual Kartik Purnima

किशोरी की हत्या के बाद गमगीन परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तत्काल कार्रवाई की मांग, पुलिस आयुक्त ने दिया आश्वासन

आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजयपाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। 


Girl Killed by slitting her throat suspected to have been committed during black magic ritual Kartik Purnima

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस मामले के जल्द खुलासे का दावा

घूरपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं केस का खुलासा करने के लिए डीसीपी यमुनानगर ने चार टीमें गठित कर दी हैं। मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। वहीं, डॉग स्कवाड से भी पुलिस को साक्ष्य मिला है। पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही हत्या का केस सुलझा लिया जाएगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें