girl ordered necklace online In Agra thugs withdraw one lakh from her account process of returning it

ऑनलाइन शॉपिंग।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी ने नेकलेस का ऑर्डर ऑनलाइन किया। डिलीवरी मिली तो उसमें नेकलेस दूसरे डिजाइन का निकला। इस पर उन्होंने गूगल से कंपनी का ग्राहक सेवा नंबर लेकर बात की। इसके बाद ठगों ने नेकलेस वापस करने की प्रक्रिया के बहाने से एक लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

आवास विकास के सेक्टर-16 निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी प्रियंका आनंद ने बताया कि उन्होंने 23 जनवरी को सोशल साइट पर विज्ञापन देखकर एक नेकलेस ऑर्डर किया था। 26 जनवरी को कूरियर से नेकलेस आ गया। पैकेट में नेकलेस दूसरे डिजाइन का निकला था। उन्होंने इंटरनेट से नंबर लेकर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात की।

दो बार में पार कर दिए एक लाख 

बात कर रहे युवक ने उनके मोबाइल पर दूसरे नंबर से मैसेज के जरिए ई-फॉर्म भेजा। फॉर्म भरकर देने के बाद उसने शुल्क के पांच रुपये खाते से कटने के बारे में भी बताया। इसके बाद कंपनी ने उनकी डिजाइन वाला नेकलेस देने का वादा किया। इसके बाद जब उन्होंने खाता चेक किया तो एक बार में 59.99 हजार और दूसरी बार में 39.99 हजार रुपये निकलने की जानकारी हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *