girl protested against molestation In Sitapur young man cut her tongue and threw it in garbage

घायल को अस्पताल ले जाती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के सीतापुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार को एक युवक ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर आनन फानन सीएचसी पहुंची। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 

Trending Videos

घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर पर अकेली थी। इसी समय हरदोई के मल्लावा थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी मनोज कुमार उसके घर में घुस आया। वह दरवाजा बंद करके उसके साथ छेड़छाड करने लगा। 

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

विरोध करने पर मनोज ने उसके साथ मार पीट की। उसने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर मनोज ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेक दी। यह देख उसकी चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। 

केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी

पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महमूदाबाद पहुंची। यहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *