संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 12 Nov 2024 12:33 AM IST

loader

Girl raped, handkerchief stuffed in her mouth when she screamed



मैनपुरी। थाना औंछा क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली किशोरी को आरोपी ने पकड़ लिया। चीखने पर मुंह में रुमाल ठूंसकर दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन शिकायत करने गए तो आरोपी के परिजन ने हाथापाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी व परिजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

औंछा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति रविवार को अपनी दुकान पर थे। पत्नी बाजार खरीदारी करने के लिए गई थी। इस बीच आरोपी अभिषेक शाक्य घर में घुस गया। घर में अकेली किशोरी को आरोपी ने पकड़ लिया और अश्लील हरकतें कीं। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके मुंह में रुमाल ठूंस दिया और फिर दुष्कर्म किया। इस बीच पीड़िता की मां घर में आ गई तो आरोपी उन्हें देखकर भाग निकला। पीड़िता के परिजन जब आरोपी के परिजन से शिकायत करने गए तो अभिषेक के पिता ब्रह्मानंद शाक्य और चाचा रविंद्र शाक्य ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने वहां से भाग कर जान बचाई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *