अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 07 Nov 2025 10:34 PM IST

बताते हैं कार में बच्ची सहित चार बच्चे मौजूद थे। तीन बच्चे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। इन बच्चों के पिता कार के हैंड ब्रेक लगाकर चाभी निकालकर बाजार में सामान लेने चले गए थे।


girl removed the handbrake of the car

सादाबाद में हैंड ब्रेक हटाने पर दौड़ी कार के निकट लगी लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद



विस्तार


पिता ढलान पर खड़ी कार का हैंडब्रेक लगाकर चला गया। कार में चार बच्चे बैठे थे। एक बच्ची ने हैंडब्रेक हटा दिया। कार को आता देख सभी के होश उड़ गए। किसी तरह मौके पर आए कई लोगों ने कार को रोका। 

Trending Videos

सादाबाद कस्बे में बस स्टैंड के निकट 7 नवंबर की सुबह एक घटना हुई। एक कार ढलान वाली सड़क पर खड़ी थी तो इस दौरान कार में आगे की सीट पर बैठी एक छह साल की बच्ची ने हैंडब्रेक हटा दिया, जिससे कार आगे बढ़ने लगी। कार को अपनी ओर आता देख सड़क किनारे खड़े कई लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक कार की चपेट में आकर चोटिल हो गया। 

एक फूल विक्रेता की दुकान भी बाल-बाल बच गई। किसी तरह मौके पर आए कई लोगों ने कार को रोका। बताते हैं कार में बच्ची सहित चार बच्चे मौजूद थे। तीन बच्चे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। इन बच्चों के पिता कार के हैंड ब्रेक लगाकर चाभी निकालकर बाजार में सामान लेने चले गए थे। वापस आने पर उन्हें लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें