पिता ढलान पर खड़ी कार का हैंडब्रेक लगाकर चला गया। कार में चार बच्चे बैठे थे। एक बच्ची ने हैंडब्रेक हटा दिया। कार को आता देख सभी के होश उड़ गए। किसी तरह मौके पर आए कई लोगों ने कार को रोका।
सादाबाद कस्बे में बस स्टैंड के निकट 7 नवंबर की सुबह एक घटना हुई। एक कार ढलान वाली सड़क पर खड़ी थी तो इस दौरान कार में आगे की सीट पर बैठी एक छह साल की बच्ची ने हैंडब्रेक हटा दिया, जिससे कार आगे बढ़ने लगी। कार को अपनी ओर आता देख सड़क किनारे खड़े कई लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक कार की चपेट में आकर चोटिल हो गया।
एक फूल विक्रेता की दुकान भी बाल-बाल बच गई। किसी तरह मौके पर आए कई लोगों ने कार को रोका। बताते हैं कार में बच्ची सहित चार बच्चे मौजूद थे। तीन बच्चे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। इन बच्चों के पिता कार के हैंड ब्रेक लगाकर चाभी निकालकर बाजार में सामान लेने चले गए थे। वापस आने पर उन्हें लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।