girl was molested in Amroha, bullet riders chased her and slapped her when she protested

अमरोहा पुलिस ने दर्ज किया केस
– फोटो : stock.adobe

विस्तार


अमरोहा में एक होटल से खाना लेकर लौट रही स्कूटी सवार युवती से बुलेट सवार दो मनचलों ने छेड़छाड़ की। युवती के साथ गांव का एक युवक भी था। जब उन्होंने मनचलों का विरोध किया तो थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती शनिवार देर शाम स्कूटी से अमरोहा के एक अस्पताल में परिचित से मिलने आई थी। उसके साथ उनके बाग की रखवाली करने वाला युवक भी साथ था।

यहां से वह एक होटल से खाना लेने पहुंची। खाना लेने के बाद दोनों लौटने लगे। तभी बुलेट बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी का पीछा करते हुए गंदे-गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए और छेड़खानी की। उसके बाद बिजनौर लकड़ा चुंगी के पास एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए रुकी, लेकिन मेडिकल बंद था।

ऐसे में उसने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी की और दूसरे मेडिकल पर दवाई लेने पहुंची। जैसे वह दवाई लेकर स्कूटी के पास पहुंची तभी बुलेट सवार मनचलों ने दोबारा से छेड़खानी शुरू कर दी। जब युवती व उसके साथ आए युवक ने उनका विरोध किया तो उन्होंने थप्पड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिया।

दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में शोर मचाने पर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। फोन पर सूचना देने के बाद युवती का भाई भी वहां पहुंचा। आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर छेड़छाड़ करने वालों का पता लगा।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुभम व सुनील सैनी निवासी वासुदेव थाना अमरोहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *