Girlfriend died after consuming poisonous substance in Etah boyfriend condition critical

प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाया
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की सुबह प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती नर्स के पद पर तनात थी। किराए का कमरा लेकर रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां 25 वर्षीय युवती किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। वह एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। मोहल्ले के ही रहने वाले सुरजीत .यादव के साथ उसके प्रेम संबंध थे। सुरजीत मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के मंधाती गांव का रहने वाला है। 

अचेतावस्था में पड़े मिले

रविवार की सुबह 8 बजे तक युवती का कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। यहां सुरजीत और युवती दोनों अचेतावस्था पर पड़े मिले। 

पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आगरा के लिए रेफर किया गया है। खबर मिलने पर पहुंचे युवती के परिजन ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।       

पुलिस कर रही जांच 

प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि कमरे में युवत और युवती अचेत अवस्था में मिले थे। उन्हें पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां युवती की मौत हो गई। युवक को आगरा के लिए रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। युवती के परिजन की ओर युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *