girlfriend family members attack on boyfriend family and his sister kidnapped in shahjahanpur

हमलावरों ने कार में की तोड़फोड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह करने के बाद अपना सामान लेने आए युवक पक्ष के लोगों पर युवती के परिजनों ने हमला कर दिया। दो लोगों को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद युवक की बहन का अपहरण कर लिया। पुलिस ने पूरी रात तलाश करने के बाद सोमवार दोपहर को युवती को गन्ने के खेत से बंधनमुक्त कर बरामद कर लिया। मामले में पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos

गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर उनकी नातिन आती थी। उसकी कुछ दूरी पर रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई। छह महीने पहले युवक उसे लेकर चला गया और विवाह कर लिया। डर की वजह से युवक ने अपना मकान बंद कर दिया और परिवार समेत बरेली के फरीदपुर में जाकर बस गया। रविवार की शाम सात बजे युवक की मां, अपनी 19 वर्षीय बेटी, अधिवक्ता समेत दो अन्य लोगों के साथ गर्म कपड़े लेने घर आए थे। उनकी कार रुकते ही लड़की पक्ष के लोगों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। 

बरेली लेखपाल हत्याकांड: अखिलेश बोले- भूमाफिया चला रहे यूपी सरकार, परिवार ने पुलिस के खुलासे पर उठाए सवाल

हमलावरों ने मकान में खींचकर पीटा 

कार के शीशे तोड़ डाले और साथ आए अधिवक्ता व एक अन्य व्यक्ति को मकान से खींचकर बेरहमी से पीटा। इनमें एक के सिर व दूसरे के पैर में गंभीर चोट आई। इस बीच उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। पीड़ित पक्ष ने किसी तरह डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात ज्यादा खराब देखकर उनसे स्थिति नहीं संभली। सिपाहियों ने निगोही थाने पर सूचना दी। आठ बजे इंस्पेक्टर अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजा। यहां से दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवती के अपहरण की सूचना अधिकारियों को दी गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *