उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां लिव इन में रह रही महिला की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा है। वारदात के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। 

जानकारी के अनुसार, कानपुर के रायपुरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुरवा में आपसी सहमति से प्रेमी संग रह रही महिला की प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के बाद शव तख्त के नीचे छिपा दिया। वारदात के बाद आरोपी घर पर ताला डालकर भाग निकला। 

 




Girlfriend murdered in Kanpur half-naked body found and Body hidden under a bed

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


शनिवार सुबह बदबू आने पर पड़ोसी की सूचना पर पुलिस पहुंची और ताला तोड़कर घर की तलाशी ली। तख्त के नीचे चादर से छिपाया गया महिला का अर्द्धनग्न शव मिला। शक्कर मिल खलवा निवासी आशादेवी की बेटी भारती गौतम (35) आठ साल पहले नौबस्ता के मछरिया निवासी रोहित उर्फ दिलीप कुमार उर्फ वाहिद के साथ चली गई थी।


Girlfriend murdered in Kanpur half-naked body found and Body hidden under a bed

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


भारती के मौसरे भाई सोनू ने बताया कि सात माह पहले आशादेवी की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद भारती, रोहित के साथ अपने घर में रहने लगी। पड़ोसी किशनलाल ने पुलिस को बताया कि 29 अक्तूबर को तड़के रोहित को घर के बाहर बैठे देखा था। इसके बाद से घर पर ताला लटक रहा है। शनिवार सुबह भारती के घर से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई।

 


Girlfriend murdered in Kanpur half-naked body found and Body hidden under a bed

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो कमरे में तख्त के नीचे चादर से ढका भारती का शव मिला। डीसीपी ने बताया कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। 

 


Girlfriend murdered in Kanpur half-naked body found and Body hidden under a bed

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


दोनों में आए दिन विवाद होने की जानकारी मिली है। मौके से वाहिद नाम का एक आधार कार्ड मिला है। जांच की जा रही है कि क्या रोहित ही वाहिद है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *