girls were beaten up while playing theatre mother who came to save them was also treated like this family in p

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के महावीर नगर (ट्रांस यमुना) में शुक्रवार की रात युवकों ने दो बहनों से मारपीट की। उन्हें बचाने आई मां को भी पीटा। सिर में डंडा लगने से वह घायल हो गईं। मारपीट का वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया गया। आरोपी फायरिंग कर भाग निकले। पुलिस ने देर रात तहरीर ली, हालांकि केस दर्ज नहीं किया गया।

महावीर नगर निवासी युवक एक पार्टी से घर लौट रहा था। रास्ते में 3 युवक मिले। आरोप है कि तीनों ने युवक को पीट दिया। भाई को पिटता देख चचेरी बहनें आ गईं। युवकों ने दोनों बहनोंं को पीटा। कपड़े फाड़ दिए। एक युवती की मां बचाने पहुंची तो उन्हें भी घायल कर दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *