
{“_id”:”68878a4207cff19f1b0aadad”,”slug”:”gkp-hyderbad-special-late-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1313870-2025-07-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दस घंटे देरी से पहुंची गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला सोमवार को भी बना रहा। घंटों देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्री परेशान नजर आए। गाड़ी संख्या 05580 आनंदविहार सहरसा स्पेशल सात घंटे लेट पहुंची। इस दौरान परेशान होते रहे। खासतौर पर महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों को दिक्कतें हुईं। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल दस घंटे देरी की शिकार हुई। वहीं गाड़ी संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में टीटीई ने कांवड़ियों से बदसलूकी की। मोहिन मोदनवाल ने इसकी शिकायत डीआरएम से की है। 02564 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में एम-1 में पानी संकट की शिकायत मो. आमिर ने की।