
भगवान श्रीकृष्ण का 5252 वां जन्मोत्सव ऑपरेशन सिंदूर व सनातन के लिए समर्पित रहा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बाहर सुंदर सजावट, लाइटिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई। जन्मोत्सव पर ठाकुरजी के इंद्रधनुषी रंगों से तैयार पोशाक में श्रद्धालुओं को दर्शन होंगे। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पूर्णावतार में सिंदूर पुष्प बंगला में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। गर्भगृह का कायाकल्प करके रजत मंडित गर्भगृह 251 किलो चांदी से विशेष रूप से निखारा गया है। इसी के समीप राज राजेश्वरी अष्टभुजी मां योगमाया मंदिर को भी 51 किलो चांदी से भव्य रूप प्रदान किया गया है।