Etawah News: मथुरा में हुए मुकाबले में इटावा की बकरी ने सुंदरता का पुरस्कार जीता है। प्रतियोगिता में जिले के कई पशुपालकों ने प्रतिभाग किया।

{“_id”:”673cbefa3fa5b5bacf095134″,”slug”:”goat-from-etawah-won-the-beauty-award-the-competition-was-held-in-mathura-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: इटावा की बकरी ने जीता सुंदरता का पुरस्कार, मथुरा में हुआ था मुकाबला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बकरी ने जीता सुंदरता का पुरस्कार
– फोटो : अमर उजाला
बकरी महाकुंभ 2024 में जिले की जमुनापारी बकरी की दो प्रतियोगिताओं में बकरी पालकों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। बकरी महाकुंभ 2024 में राष्ट्रीय बकरी मेला एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह, मथुरा में हुआ।
प्रतियोगिता में जिले के कई पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। इसमें दो अलग अलग प्रतियोगिताओं में जिले के पशुपालकों ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रदर्शनी में सुंदर बकरी प्रतियोगिता में चकरनगर के नगला कढ़ोरी निवासी बकरी पालक अरविंद सिंह को प्रथम व श्रेष्ठ बकरा प्रतियोगिता में रामदुलारे को द्वितीय पुरस्कार दिया। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल व अरुणाचल प्रदेश के पशुधन मंत्री वांगसू गैब्रियल ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।