फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रविवार को सराफा बाजार स्थित एक दुकान में मध्य प्रदेश की पुलिस ने छापा मारकर सोने के आभूषण बरामद किए। यह आभूषण कुछ दिनों पहले ओरछा से चोरी हुए थे। पुलिस आभूषण बरामद करके ले गई हालांकि कारोबारी के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई लिखा-पढ़ी नहीं की। पुलिस के छापा मारने से सराफा बाजार में खलबली मची रही।
कुछ दिनों पहले ओरछा में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में चोर ने सराफा बाजार स्थित दुकान का नाम बता दिया, जहां उसने सोने और चांदी के जेवर बेचे थे। रविवार को मप्र पुलिस सुराग लगाते हुए सराफा बाजार जा पहुंची। सराफा कारोबारी के यहां पहुंचकर उससे पूछताछ की। पहले सराफा कारोबारी ने टालमटोल करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सख्ती करने पर सराफा कारोबारी ने चोरी के जेवर खरीदने की बात कुबूल कर ली।
कारोबारी से पुलिस ने बेचे गए सारे जेवर बरामद कर लिए। दशहरा में बंदी होने की वजह से यह जेवर अभी तक गलाए नहीं जा सके थे। इसी वजह से पुलिस ने इनको बरामद भी कर लिया। हालांकि मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से अभी तक कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई। मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में खलबली रही। कोतवाल शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ओरछा पुलिस छानबीन के लिए यहां आई थी, लेकिन कार्रवाई रिपोर्ट दिए बिना वापस लौट गई।