वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ लगाने को लेकर चल रहे ट्रेड वार की वजह से सोने का भाव बढ़ा हुआ है। सोने के दाम एक लाख रुपये की कीमत को पार कर चुके हैं, लेकिन ग्राहकों का उत्साह कम नहीं है। सहालग और अक्षय तृतीया को लेकर सराफा बाजार में रौनक है। कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है।

Trending Videos

बाजार में सोना ऐसा चमका कि आंखे चौंधिया गईं। हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए सराफा कारोबारी भी आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। यही कारण है कि ग्राहकों का खरीदारी को लेकर रुझान बना हुआ है। कोई मेकिंग चार्ज पर 25 से 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है तो कोई पुराना सोना लेकर ग्राहकों को उनकी पसंद के नए आभूषण दे रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार अक्षय तृतीया के लिए लगातार बुकिंग करा रहे हैं, सहालग चल रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन बिक्री भी हो रही है। ग्राहक अपने बजट में बेहतर डिजायन और लुक वाली ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। हल्के वजन में भारी दिखने वाले डिजाइन और 18 से 20 कैरेट की ज्वेलरी की तरफ लोगों का ध्यान अधिक है।

ये भी पढ़ें –  Paneer: असली के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर, 125 किलो कराया नष्ट; ऐसे करें पहचान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *